UPPSC PCS 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है।यूपीपीएससी के पीसीएस मेन एक्जाम में 5311 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1070 ने पीसीएस मेन्स परीक्षा पास करी थी। 1070 मेन एक्जाम में साक्षात्कार के लिए चयनित हुए थे। अब फाइनल परिणाम आ गया है।
19 महिलाएं और 20 पुरुष एसडीएम बनेंगे। 26 महिलाओं और 67 पुरुषो का डिप्टी एसपी के लिए चयन हुआ है। गौरतलब है कि 364 पास अभ्यर्थियों में 254 पुरुष और 110 महिलाएं हैं।
ऐसे करे रिजल्ट चेक
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।