LIVE UPPSC PCS 2022 Final Result: लड़कियों ने मारी बाजी,आगरा की दिव्या सिकरवार टॉपर

यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में 383 रिक्तियों में से 364 लोग चयनित हुए है। इनमें पहले 10 स्थानों में से 8 महिलाएं है। वही टॉप…

news

यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में 383 रिक्तियों में से 364 लोग चयनित हुए है। इनमें पहले 10 स्थानों में से 8 महिलाएं है। वही टॉप 5 की लिस्ट में पांच महिलाएं शामिल है।आगरा की दिव्या सिकरवार यूपीएसएसी 2022 की टॉपर है। लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर है।


बताते चले कि यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में कुल 5311 परीक्षा में शामिल हुए,इनमें से 1070 ने मेन्स परीक्षा पास की थी। इंटरव्यू के बाद 364 की लिस्ट फाइनल लिस्ट जारी हो गयी है। जिनमें से 1070 उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास की थी और वे साक्षात्कार के दौर में शामिल हुए थे।


यहां देखें टॉप 15 की लिस्ट

uppsc exam 2022 top 15 list