देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण में शुक्रवार को एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्त एक अपर निजी सचिव, सूर्य प्रताप निवासी, जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य मिलने पर मामले में संलिप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्य आरोपी आउटसोर्स कंपनी आरएमएस सॉल्यूशन के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। अब तक एसटीएफ 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में जैसे-जैसे कड़ियां जुड़ती जा रही है वैसे ही गिरफ्तारियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।