NEET-UG परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी आ रही है । जी हां इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि नेशनल मेडिकल कमीशन NEET-UG परीक्षा में भाग लेने के लिए अब निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है।
एनएमसी के NEET-UG 2022 परीक्षा के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटाने से डाक्टर बनने के इच्छुक उन युवाओ को फायदा मिलेगा जिनकी उम्र पूर्व में निर्धारित की गई आयु सीमा को पार कर चुकी है। एनएमसी ने एक अधिसूचना जारी करके यह बताया कि NEET-UG 2022 परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट इस वर्ष से दी जाएगी।
एनएमसी की जारी अधिसूचना में कहा गया है विगत वर्ष 21 अक्तूबर ने एनएमसी की बैठक में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा की कोई भी बाध्यता नही होनी चाहिए। इसके बाद रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में बदलाव कर अधिकतम आयु सीमा को हटा दिया गया।