उपपा ने केंद्रीय कार्यकारिणी का किया विस्तार 3 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, कोषाध्यक्ष, 5 सचिव समेत कार्यकारिणी में 42 पदाधिकारी शामिल

Uppa expanded the central executive, including 3 vice-presidents, 3 general secretaries, treasurers, 5 secretaries, including 42 officials in the executive द्विवार्षिक महाधिवेशन में सर्व समिति…

Screenshot 2022 1030 171556

Uppa expanded the central executive, including 3 vice-presidents, 3 general secretaries, treasurers, 5 secretaries, including 42 officials in the executive

द्विवार्षिक महाधिवेशन में सर्व समिति से निर्वाचित हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने संगठन का विस्तार करते हुए 11 केंद्रीय पदाधिकारियों समेत केंद्रीय कार्यकारिणी में 42 लोगों को नियुक्त किया है।

अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर 2022- रामनगर में 7 – 8 अक्टूबर को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के छठे द्विवार्षिक महाधिवेशन में सर्व समिति से निर्वाचित हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने संगठन का विस्तार करते हुए 11 केंद्रीय पदाधिकारियों समेत केंद्रीय कार्यकारिणी में 42 लोगों को नियुक्त किया है।


उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी की ओर से जारी विज्ञप्ति में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप मधवाल (देहरादून), हरिद्वार के जेपी बड़ौनी के साथ पार्टी की सक्रिय नेत्री अल्मोड़ा की श्रीमती आनंदी वर्मा को केंद्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।


पार्टी के केंद्रीय महासचिव के पद पर पौड़ी के नरेश नौड़ियाल, अल्मोड़ा के एडवोकेट नारायण राम एवं नैनीताल के दिनेश उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है।

Uppa expanded the central executive
Uppa expanded the central executive


केंद्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में पार्टी के पेशे से इंजीनियर शिक्षाविद् विनोद जोशी को नियुक्त किया है।


पार्टी ने इसके साथ ही चार केंद्रीय सचिवों की नियुक्ति भी की है जिसमें रुद्रप्रयाग के विक्रम सिंह फर्सवाण, रामगढ़ (नैनीताल) से गोपाल लोधियाल, कोटद्वार पौढ़ी से भूपाल सिंह रावत, अल्मोड़ा से अमीर्नुहमान एवं ट्रेड यूनियन कर्मचारी संगठनों में सक्रिय हल्द्वानी के दीवान सिंह खनी को जिम्मेदारी सौंपी है।


इसके साथ केंद्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के वरिष्ठ नेता योधराज त्यागी (देहरादून), मनमोहन अग्रवाल (रामनगर), महेश फुलारा (द्वाराहाट), जसवंत सिंह, बी डी असनोड़ा (गैरसैंण), गीता सिंह (दिनेशपुर उधम सिंह नगर), भूपाल धपोला (हल्द्वानी), श्रीमती नंदी नैनवाल (भतरौजखान), विशन दत्त सनवाल (हल्द्वानी), हेम पांडे (पाटिया अल्मोड़ा), कौस्तुभानंद भट्ट (जागेश्वर), ज्ञानवीर त्यागी, किरन आर्या (सोमेश्वर अल्मोड़ा), गौतम भट्ट (उत्तरकाशी), देवेंद्र धामी (मुनस्यारी पिथौरागढ़),राजू गिरी (अल्मोड़ा), एडवोकेट रंजना सिंह (बागेश्वर), रतन सिंह किरमोलिया (बागेश्वर), गोविंद सिंह (थराली चमोली), किरन आर्या (रामनगर), चिंताराम (रामनगर), गिरधारी कांडपाल (कठपुड़िया अल्मोड़ा), जगदीश ममगई (देहरादून), जमन सिंह मनराल (चौखुटिया), प्रकाश चंद्र (चितई), भगवती तिवारी (द्वाराहाट), गोपाल राम (अल्मोड़ा), प्रकाश जोशी (द्वाराहाट), अनिल कार्की (मुआनी पिथौरागढ़),पृथ्वीपाल (पनुवाद्योखन)।


उपपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर उत्तराखंड में राजनैतिक बदलाव की मुहिम को तेज़ किया जाएगा और पार्टी के सामाजिक ढांचे को व्यवस्थित व सुदृढ़ किया जाएगा। पार्टी उत्तराखंड राज्य के सपनों को साकार करेगी।