संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगी उपपा व डीवाईएफआई

Uppa and DYFI will read the Preamble of the constitution, told the CAA and NRC are anti-constitution

अल्मोड़ा— उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने केंद्र सरकार पर एनआरसी(nrc) व सीएए(caa) के नाम पर अनावश्यक बखेड़ा खड़ा कर विभाजन की राजनीति (Politics of partition)करने का आरोप लगाया है.

must read it

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी व भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष युसूफ तिवारी ने यहां कहा कि देश की संवैधानिक व्यवस्था पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से गांधी पार्क में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा.

यहां जारी बयान में दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार सीएए,एनआरसी व एनपीआर के नाम पर देश को गुमराह कर रही है अपने इस कदम से घबराई हुई भाजपा वाह केंद्र सरकार के नेता सरकार के नेता आवाम से झूठ बोल रहे हैं.

must see it

आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक रूप से अपनी आवाज उठा रहे लोगों पर दमन की कार्रवाई कर रहे हैं जिसकी हम निंदा करते हैं बयान में कहा गया कि caa के पास करने से देश को कोई लाभ नहीं है परंतु पूरे देश में आक्रोश फैल गया है जिसके लिए भाजपा का गुप्त एजेंडा जिम्मेदार है. बयान में अपील की गई कि सरकार के विधि विभाजन की नीतियों के खिलाफ तमाम जन संगठन एवं राजनीतिक पार्टियां अपने अपनी पहचान के साथ 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे स्थानीय गांधी पार्क चौहानपाटा में पहुंचे.

must read it

must read it