मजदूर दिवस पर उपनल कर्मियों ने देहरादून में निकाला जुलूस

देहरादून। सोमवार को मजदूर दिवस के मौके पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया।…

IMG 20230127 220033

देहरादून। सोमवार को मजदूर दिवस के मौके पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया। उन्होंने आठ सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री धामी से जल्द कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि वे लम्बे समय से अल्प वेतन पर उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में उपनल कर्मी देहरादून में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर एकत्रित हुए और यहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई एसएलपी को वापस ले, जिससे उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश लागू हो सके। कहा कि उपनल कर्मियों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए और पूर्व में आंदोलन के दौरान कर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।