टनकपुर सहयोगी
भूस्लखन से बीते बुधवार की तड़के से बंद पड़े टनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में 36 घंटे बाद यातायात सुचारू हो गया है। गुरुवार की शाम मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। बता दे कि एनएच में धौन के पास एक चट्टान के लगातार दरकने से यह मार्ग बाधित हुआ था। मार्ग बंद होने से सैकड़ों यात्री गंतव्य स्थानों पर समय से नहीं पहुंच पाये। इसके अलावा लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपदा व प्रशासन लगातार मार्ग को सुचारू करने में जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि घटनास्थल वाले स्थान में अभी भी पहाड़ी दरकने का खतरा बना हुआ है। भू—स्खलन के चलते पिछले 36 घंटो के भीतर पहाड़ से धीरे—धीरे मलबा सड़क पर आ रहा है।
अपडेट: टनकपुर—चंपावत हाईवे में 36 घंटे बाद यातायात सुचारू
टनकपुर सहयोगीभूस्लखन से बीते बुधवार की तड़के से बंद पड़े टनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में 36 घंटे बाद यातायात सुचारू हो गया है। गुरुवार की शाम…