PAN card- पैन कार्ड में हो गई है कोई गलती तो न हों परेशान, ऐसे करें घर बैठे अपडेट

अल्मोड़ा। बैंकिंग लेनदेन हो या आयकर भरना हो सब के लिए परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN) अनिवार्य हो गया है। PAN का उपयोग अब नागरिक पहचान…

If you have a PAN card, then settle this work quickly otherwise fined 10000

अल्मोड़ा। बैंकिंग लेनदेन हो या आयकर भरना हो सब के लिए परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN) अनिवार्य हो गया है। PAN का उपयोग अब नागरिक पहचान के तौर पर भी होने लगा है। अगर आपको पैन कार्ड संबंधी कोई गलती हो गई है या आप कोई बदलाव करवाना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही अपने पैन कार्ड में नाम, फोटो, जन्मतिथि,साइन, लिंग, पता और संपर्क आदि बदलाव कर सकते हैं। पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना है और यहां से सर्विस सेक्शन में जाना है। अब आपको र्विस सेक्शन में से पैन कार्ड वाले ऑप्शन में जाना है और चेंज/करेक्शन पैन डाटा पर क्लिक करना है।

अब आपको ड्रॉप डाउन मीनू से पैन कार्ड टाइप को सिलेक्ट करना है और इसके बाद डिटेल फिल करनी है। आपको इसमें नाम, जन्म-तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद फॉर्म के साथ कैप्चा ड़ालें और फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट करते ही आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी और आपको आपकी ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर और एक लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे पैन अपडेट वाले पेज पर आ जाएंगे। अब आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी हैं और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं और पेमेंट करना है। पेमेंट कंफर्म होते ही आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी। इस स्लिप को प्रिंट करवा लें और मांगी गई जानकारी जैसे फोटो और साइन करके एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के दिए गए पते पर भेज दें। वेरिफिकेशन के बाद आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।