वाहन दुर्घटना में मृतक संख्या चार पहुंची

टिहरी जनपद में कांवड़ियों को ले जा रहे वाहन पर चट्टान गिरने से मृतकों की संख्या 4 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री से…

accident near chamba rishekesh road

narendrnage me hui durghatna

टिहरी जनपद में कांवड़ियों को ले जा रहे वाहन पर चट्टान गिरने से मृतकों की संख्या 4 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री से ऋषिकेश की ओर आ रहे वाहन टाटा सूमो सख्या एचआर 47 सी 3628 और बाईक संख्या एचआर 35 पी 8022 पर नरेन्द्रनगर के पास बगड़धार में बोल्डर गिर गया। बोल्डर के गिरने से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। और 10 लोग घायल बताये जा रहे थे। बाद में 2 और लोगों की भी मौत हो गई।

वाहन में सवार गौरव यादव पुत्र सतीश कुमार आयु 24 वर्ष निवासी रेवाड़ी हरियाणा, चालक संदीप उर्फ लाला पुत्र ओमकार आयु 25 वर्ष निवासी चांद भिवानी हरियाणा, रेवाड़ी ​हरियाणा निवासी ​जतिन पुत्र लालचंद्र आयु 27 वर्ष ,निवासी रेवाड़ी हरियाणा, प्रमोद पुत्र सत्यनारायण आयु 34 वर्ष निवासी, शुभम पुत्र सत्यनारायण आयु 34 वर्ष घायल हो गये। ​बाईक सवार अजय कुमार पुत्र मुरलीधर आयु 27 वर्ष निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा तथा सुरेन्द्र पुत्र राजवीर आयु 30 वर्ष निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा घायल हो गये। रेवाड़ी हरियाणा​ निवासी लोकेश पुत्र रविन्द्र आयु 23 वर्ष , जितेन्द्र उर्फ सनी पुत्र भगवत स्वरूप ​आयु 34 वर्ष, कमल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह आयु 21 वर्ष , आशीष पुत्र भूपेश आयु 26 वर्ष की मौत हो गई। घायलों को एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है।

https://uttranews.com/2019/07/28/police-looted-the-man-who-looted-the-old-man-from-the-old-man-cash-and-papers-recovered/