shishu-mandir

अपडेट: जहरीली शराब मामले में तीन आबकारी तथा दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड, सीएम ने दिये न्यायिक जांच के आदेश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

डेस्क। जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत ने शासन—प्रशासन की जड़े हिला दी है। ​मामला गंभीर होने के चलते सीएम ने दो आबकारी व एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ् ही मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये है। वही, एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने धारा चौकी इंचार्ज तथा शहर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है। मामले में पांच लोगों पर गाज गिर चुकी है। जबकि कुछ और पुलिसकर्मियों पर निलंबन की तलवार लटक चुकी है। प्रशासन ने एहतियातन जिले भर में देसी शराब के ठेकों को बंद करा दिया है। जहरीला शराब पीने के बाद मरने वालों में एक 58 वर्षीय पूर्व फौजी भी शामिल है। जहरीली शराब पीने के बाद मरने वालों में एक 58 वर्षीय पूर्व फौजी भी शामिल है। बता दे कि जहरीली शराब के सेवन के बाद ​​तीन लोगों की मौत बीते गुरुवार और तीन की आज हुई। जबकि कई लोग घायल है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भयंकर आक्रोश है। कई लोग इसे पुलिस​ अधिकारियों व नशे का गोरखधंधा करने वालों की साठगांठ का परिणाम बता रहे है आक्रोशित लोगों ने विधायक गणेश जोशी का घेराव भी किया। इधर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।

new-modern
gyan-vigyan