अपडेट: घर के बाहर से लापता मासूम को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गिरफ्तार, दो साल पहले किडनैप बच्चे को भी किया बरामद

घर के बाहर से लापता मासूम को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

डेस्क। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से खेलने के दौरान अचानक लापता हो गए मासूम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने 2 साल पहले लापता हुए एक और बच्चे को भी बरामद किया है। मामले में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि आजादनगर गली नंबर तीन ट्रांजिट कैंप निवासी राकेश मौर्य का तीन साल का बेटा शिवा घर के पास में ही अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था। इस दौरान बच्चे की मां किसी काम से दुकान में गई थी। जबकि पिता राकेश डयूटी में गए हुए थे। भगवान देवी जब वापस घर लौटी तो वहां केवल बेटी थी पूछने पर उसने बताया कि शिवा अचानक लापता हो गया। आस पास तलाश करने के बाद भी बच्चे का ​कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद भगवान देवी ने पुलिस में तहरीर सौंप कर बच्चे के अपहरण होने की आशंका जताई। इस घटना से पुलिस के हाथ—पांप फूल गए।

https://uttranews.com/2019/12/10/bageshwar-breaking-sensation-police-and-sdrf-teams-rescue-released-after-finding-body-in-pinder-river/

मामले में पु​लिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो लोग बच्चे को ले जाते दिखाई दिए। जिन्हे पुलिस ने चिन्हित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद देर रात में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे थे। आखिरकार पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने व अगवा बच्चे को बरामद करने में कामयाब हुई। पुलिस ने मामले में 3 महिलाओं समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो साल पहले लापता हुए एक और बच्चे को पुलिस बरामद करने में कामयाब हुई है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

इसे भी पढ़े

https://uttranews.com/2019/12/09/breaking-news-innocent-playing-outside-the-house-here-suddenly-disappeared-family-members-expressed-apprehension-about-kidnapping-police-clashes/