अपडेट : घर में घुसा गुलदार नही आया वन विभाग की टीम की पकड़ में : खिड़की से बाहर भागने का अंदेशा

बेतालघाट। घर में घुसा गुलदार वन विभाग की टीम की पकड़ में नही आ सका। उसके खिड़की से बाहर भागने का अदेंशा जताया जा रहा…

बेतालघाट। घर में घुसा गुलदार वन विभाग की टीम की पकड़ में नही आ सका। उसके खिड़की से बाहर भागने का अदेंशा जताया जा रहा है। बता दे कि बेतालघाट विकासखण्ड के ग्राम सभा तल्लीपाली में रविवार की रात्रि 12 बजे आनन्द सिंह जलाल के घर मे अचानक गुलदार घर के अंदर घुसने से हड़कंप मच गया था। और बच्चे घर छोड़कर बाहर आ गये। उन्होने गांव वासियो को बताया कि गुलदार अभी भी घर के अंदर ही है जिससे ग्रामीणों सहित अन्य गांव से भी लोग वहां पहुचे। मौके पर ग्रामीण जमा हो गये थे और उन्होने वन विभाग की टीम को सूचना दी।

इसके बाद वही वन विभाग की टीम सोमवार की सुबह पिंजरा लेकर आनंद सिंह जलाल के घर पहुची। स्थानीय लोगो के मदद से घर का कमरा खोलकर वन विभाग की टीम अंदर गई। अंदर गुलदार के पैरों के निशान तो दिखे लेकिन पूरी खोजबीन करने के बाद भी गुलदार नजर नही आया। गुलदार के खिड़की के रास्ते वापस चले जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। गया वन विभाग की टीम तल्लीपाली से वापस लौट गयी है

https://uttranews.com/2019/10/07/breaking-leopard-came-inside-the-house-here-again-what-happened-read-full-news/