अपडेट: बाल गृह से भागा किशोर स्कूल के पास टहलता मिला, पुलिस ने बाल गृह के कर्मचारियों को सुपुर्द किया

डेस्क। गुरुवार की सुबह हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह से फरार हुए किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोर रोशनाबाद स्थित…

डेस्क। गुरुवार की सुबह हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह से फरार हुए किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोर रोशनाबाद स्थित एक स्कूल के पास टहलता मिला।

https://uttranews.com/2019/08/01/big-bre-king-child-escaped-from-the-state-childrens-home-police-engaged-in-search/


मालूम हो कि गुरुवार सुबह राजकीय बाल गृह से एक किशोर के फरार होने से जिला प्रशासन व बाल गृह के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था। लेकिन जैसे ही बालक की बरामदगी हुई अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाल गृह के अधीक्षक विजय दीक्षित ने बताया कि किशोर मूल रूप से संभल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। गुरुवार से बाल गृह के कर्मचारी किशोर की तलाश में जुटे हुए थे लेकिन देर शाम तक​ किशोर नहीं मिला तो अधीक्षक ने सिडकुल थाने में ​गुमशुदगी दर्ज करायी। सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि किशोर शुक्रवार सुबह रोशनाबाद से मिल गया है। राजकीय बाल गृह से लगातार दो बार किशोरों के भागने के मामले सामने आ चुके है। जिससे बाल गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बता दे कि बीते वर्ष बाल गृह से 15 बच्चे फरार हो गये थे। जिसमें पांच का अभी तक कोई पता नहीं है।