अपडेट- पिथौरागढ़ में गायब हुई बच्ची का शव बरामद

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से सटे गांव बजेटी के पास न्यू सेरा वार्ड के पाटा में रविवार रात आंगन गायब हुई बच्ची का शव बरामद हो…

News

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से सटे गांव बजेटी के पास न्यू सेरा वार्ड के पाटा में रविवार रात आंगन गायब हुई बच्ची का शव बरामद हो गया है। वन विभाग द्वारा बजेटी गाँव में गायब बच्ची का शव पूरी रात चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद घर के नजदीक झाड़ियों से शव बरामद हुआ।

Breaking- शौच के लिए घर से बाहर आई बच्ची गायब, गुलदार के उठा ले जाने की आशंका


पिथौरागढ़ वन प्रभाग के रेंजर दिनेश जोशी ने बताया कि पुष्कर राम की 7 साल की मानसी रात लगभग पौने 9 बजे शौच के लिए घर से बाहर आई। बाद में उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला।


बच्ची के अचानक गायब होने से उसके परिजन सकते में आ गए और इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने इलाके के लोगों के साथ बच्ची की खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद बच्ची का शव झाड़ियों में बरामद हुआ। क्षेत्रवासियों के अनुसार एक दो दिन से इलाके में गुलदार लगातार दिखाई दे रहा था।