उपनल कर्मियों ने वेतन वृद्धि के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग की। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा…

news

देहरादून। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग की। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अभी कर्मचारियों को बेहद कम वेतन मिल रहा है। कई विभागों में प्रोत्साहन भत्ता भी न मिलने पर विरोध जताया गया।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि विभिन्न विभागों में कार्यरत 22 हजार उपनल कर्मचारियों को वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा है। 10 से 12 हजार मासिक वेतन में कर्मचारियों का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उपनल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाना जरूरी हो गया है। प्रोत्साहन भते को उपनल कर्मचारियों के वेतन में जोड़ा जाए।