Uttarakhand News: उपनल कर्मियों ने जताई अपनी नाराजगी,168 कर्मचारियों की सेवाएं हुई समाप्त

Uttarakhand News:उपनल कर्मचारी का कहना है कि उनके सुरक्षित भविष्य के लिए नियमावली ना बनाकर उनके साथ अन्याय हो रहा है। उत्तराखंड में पूर्व सैनिक…

Screenshot 20240303 193515 Chrome

Uttarakhand News:उपनल कर्मचारी का कहना है कि उनके सुरक्षित भविष्य के लिए नियमावली ना बनाकर उनके साथ अन्याय हो रहा है।

उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत 168 कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी गई है। इस पर कर्मचारियों ने बैठक कर अब अपना गुस्सा जाहिर किया है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके सुरक्षित भविष्य के लिए कोई नियम नहीं बनाए जा रहे हैं। ऐसा न करने पर उनके साथ अन्याय हो रहा है।

कर्मचारी संघ की आईटी पार्क के पास एक बैठे हुई जिसमें प्रांतीय महामंत्री प्रमोद गुसाई का कहना है कि कृषि और राज्य कर विभाग में कर्मचारी पिछले 15 से 20 साल से कम कर रहे हैं लेकिन विभाग ने बिना किसी वजह उनकी सेवाएं खत्म कर दी हैं। नौकरी से हटने से पहले किसी को कोई नोटिस भी नहीं जारी किया गया।

सरकार एक तरफ किसी कर्मचारी को न हटाने के संबंध में आदेश जारी कर रही है जबकि दूसरी तरह विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को लगातार हटाया जा रहा है। कर्मियों ने कहा, सरकार उनके सुरक्षित भविष्य के लिए नियमावली बनाकर उन्हें नियमित करे। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, गणेश गोस्वामी, मनोज जोशी, पूरन भट्ट, तेजा बिष्ट, विनोद बिष्ट, मनोज गढ़कोटी आदि मौजूद रहे।