Uttarakhand- उपनल कर्मियों ने मांगा प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता, शासनादेश जारी होने पर भी नहीं हो रहा है भुगतान

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) ने उपनल कर्मियों को प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि…

news

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) ने उपनल कर्मियों को प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा है। कहा कि प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता भुगतान का शासनादेश जारी होने के बावजूद भी कर्मचारियों को भुगतना प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा है।

ज्ञापन में अध्यक्ष विनोद कवि ने बताया कि 2016 में एक शासनादेश जारी हुआ था, जिसके तहत उन्हें 8400 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ता देने का प्रावधान किया गया था। उन्होंने इसे प्रतिमाह करने की मांग की थी, जिस पर कैबिनेट बैठक में प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया गया था लेकिन सैनिक कल्याण विभाग की गलती की वजह से इसके शासनादेश का पालन नहीं हो पाया। जब वह विभाग में बात करते हैं तो बताया जाता है कि कैबिनेट से ही इस पर दोबारा निर्णय होना है।