Bageshwar- उपपा ने किया संघर्षशील ताकतों की एकता का आह्वान

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य की संघर्षशील ताकतों से एक साथ आनेका आह्वान किया। उत्तराखंड में यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई…

UPA calls for unity of struggling forces

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य की संघर्षशील ताकतों से एक साथ आने
का आह्वान किया।

उत्तराखंड में यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत

यहां बागेश्वर में आयोजित एक जनसभा में उपपा नेताओं ने कहा कि 21 वर्षों के उत्तराखंड में उत्तराखंड राज्य की मूल अवधारणा खंडित हुई है।जिसके लिए कांग्रेस भाजपा और इनके साथ राजनीतिक सरोकार रखने वाली पार्टियां ज़िम्मेदार हैं।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि जिन्होंने स्वयं ही उत्तराखंड की ज़मीन पूंजीपतियों और माफियाओं को बेची वो आज चुनाव के समय राज्य में भू कानून की बात कर रहे हैं। जनता को समझना होगा कि काले धन के माध्यम से चुनाव प्रचार में शराब बांटकर राजनीति करने वाले दल राज्य की जनता का भला नहीं कर सकते।

देवभूमि हुई शर्मशार, 13 साल की बच्ची को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

उपपा अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंडी सोच रखने वाले तमाम लोगों को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंडी सोच के लोगों का पार्टी में स्वागत करेगी।

इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे व दीपांशु पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।