UP Weather: यूपी के अभी 40 जिलों में बारिश ढाएगी कहर, आईएमडी का अलर्ट हुआ जारी

UP Weather: यूपी में आने वाले 24 घंटे में 40 जिलों में बारिश और आंधी का कहर देखने को मिलेगा। यह बिहार से होते हुए…

UP Weather: Rain will wreak havoc in 40 districts of UP, IMD alert issued

UP Weather: यूपी में आने वाले 24 घंटे में 40 जिलों में बारिश और आंधी का कहर देखने को मिलेगा। यह बिहार से होते हुए यूपी में पहुंचेगा। ऐसे मौसम में अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। इस दौरान बिजली और आंधी गिरने के भी आसार है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मीरजापुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं। लखनऊ, कानपुर और उन्नाव समेत कई जगह बारिश के साथ आंधी भी आने की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में काफी खतरा बना हुआ है।

मौसम वैज्ञानिक आपका कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण चक्रवर्ती स्थिति आ गई है। यह चक्रवर्ती स्थिति वायुमंडल में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर फैला हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून कम हो रहा है, लेकिन यूपी में यह मध्यम है। उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई 17 सितंबर के आसपास होने की उम्मीद थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सिस्टम के कारण अभी बारिश जारी रहेगी।

बताया जा रहा है कि अभी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक तेज हवा और तूफान के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के पश्चिमी जिलों में शुक्रवार शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है पूर्वी उत्तर प्रदेश में हालांकि बारिश कम होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।