ब्रेकिंग न्यूज- अचानक गायब हो गई मुख्यमंत्री योगी की मूर्ति, मंदिर बनवाने वाला भी लापता

अयोध्या। अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में बनाए गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…

images 67

अयोध्या। अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में बनाए गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर से योगी की मूर्ति ही गायब हो गई। यही नहीं मंदिर बनवाने वाले प्रभाकर का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री के एक प्रशंसक ने उनका मंदिर बनवाया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति पुलिस की गाड़ी से आए लोग उठा ले गए जबकि पुलिस का कहना है कि मूर्ति मंदिर का निर्माण करवाने वाले प्रभाकर मौर्या ने स्वयं ही गायब की है। रविवार को सोहावल तहसील के प्रशासनिक अमले ने राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में मंदिर स्थल के आसपास के भूखंड की पैमाइश भी की। पता चला है कि जिस भूमि और क्षेत्रफल में योगी मंदिर स्थापित किया गया है, वह जमीन आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के नाम से दर्ज है।