UP Election Results LIVE: वोटो की गिनती अब लगातार जारी है। यूपी के आजमगढ़ से निरहुआ आगे हैं जबकि गोरखपुर से रवि किशन आगे चल रहे हैं। बंगाल के डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बैनर्जी और बहरामपुर के अधीर रंजन चौधरी आगे हैं।
बिहार की गया सीट से जीतन राम मांझी, काराकाट से पवन सिंह, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और बेगूसराय से गिरिराज सिंह, हाजीपुर से चिराग पासवान भी आगे चल रहे हैं। पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे हैं।