यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं यह बड़ी बात, बोले -“मैं तो यहां ना होता अगर..”

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से संगठन को सरकार से बड़ा बताया है। उनका कहना है कि अगर…

UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya said this big thing, said - "I would not have been here if..."

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से संगठन को सरकार से बड़ा बताया है। उनका कहना है कि अगर वह संगठन में नहीं होते तो वह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी नहीं होते। संगठन ही चुनाव लड़ता है और संगठन से ही सरकार होती है।

केशव प्रसाद मौर्य ने नजूल विधेयक पर कहा कि यह विधेयक प्रवर समिति को भेजा गया है और इस पर कुछ भी बोलना अभी ठीक नहीं है। मैं सभी की भावना से अवगत हो गया हूं। हम कोशिश करेंगे कोई नया रास्ता निकले और जो निर्णय होगा वही सही होगा।

अनुप्रिया पटेल का इस पर क्या कहना है इस विषय में मुझे कुछ नहीं कहना। इस विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी जरूर दुष्प्रचार कर रही है जो खुद समाप्त होने की कगार पर नजर आ रही है। जाति के मुद्दे पर कांग्रेस और सपा के लोग जो विरोध कर रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है।

अखिलेश यादव तो पत्रकारों से ही जाति पूछते हैं। समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को भी ठगने का काम कर रहा है जबकि हकीकत यह है कि ना तो ब्राह्मण ना ही पिछड़े और ना ही किसी अन्य समुदाय के भलाई के बारे में यह लोग सोचते हैं। सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है। वह झूठ बोलकर कुछ सीट जीत गए हैं और दुष्प्रचार भी करते हैं।

उनके पास और कोई काम नहीं है। 2027 में ना संभावना है ना 37 में कोई संभावना है। सपा पीडीए के नाम पर ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है। उसका रिश्ता गुंडा-माफियाओं से है। वो गुमराह करके एक बार जनता को धोखा दे दिए हैं। काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती है।
सपा-कांग्रेस को जो सफलता मिल गई है, आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।