यूओयू: 16 दिसंबर से शुरू होंगी उत्तराखंड मुक्त विवि की परीक्षाएं, 26 हजार ​छात्र—छात्राएं देंगे परीक्षा, परिचय पत्र व अन्य जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड मुक्त विवि की परीक्षाएं

डेस्क। शीतकालीन सत्र की परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड मुक्त विवि की तैयारियां जोरों पर है। इस बार आगामी 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी।

विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार प्रदेश में निर्धारित 53 केंद्रों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सामग्री भेज दी गई है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि परीक्षाएं 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक, दूसरी पाली अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार 26,000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों के परिचयपत्र यूओयू की वेबसाइट http://www.uou.ac.in/ पर अपलोड किए जा रहे हैं। विद्यार्थी वेबसाइट से अपना परिचयपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 3 परीक्षा केंद्र हरिद्वार शहर में बनाए गए हैं, बाकी स्थानों पर पूर्व से निर्धारित एक-एक ही केंद्र बनाया है। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर से उड़नदस्ते तैयार किए गए हैं। जो सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….