It is unfortunate to make unwarranted allegations against the cooperative minister.
अल्मोड़ा, 10 जुलाई 2022- जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने cooperative minister के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपनी हार को नहीं पचा पा रहे हैं और इस कारण राज्य के जनप्रिय नेता cooperative minister धन सिंह रावत के खिलाफ जिस प्रकार के वह बयान बाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट होता है कि अब वो अपनी जमीन खो रहे हैं।
सहकारिता के क्षेत्र में राज्य को एक नई पहचान दिलाने में डॉक्टर धन सिंह रावत का विशेष योगदान है , चाहे वह घसियारी योजना हो या गरीब किसान को 0% ब्याज में दिया जाने वाला हूं ऐसी कई जनहितकारी योजनाएं सहकारी बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ राज्य का गरीब किसान महिला आदि उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में बिना ब्याज के दी जाने वाली स्कूटर टैक्सी से कई युवाओं को रोजगार के साथ-साथ एक मजबूत आर्थिक सहयोग मिल रहा हैं।
उन्होंने कहा कि cooperative minister डॉ रावत की कार्यशैली को देखते हुए श्रीनगर विधानसभा में उनके प्रतिद्वंदी गणेश गोदियाल अब यह मानने लगे हैं कि श्रीनगर विधानसभा की सीट अब वह कभी नहीं जीतेंगे और इस कारण ही वह अनर्गल बयानबाजी व झूठे आरोप लगा रहे हैं ।
लेकिन cooperative minister धन सिंह रावत उनको जवाब देने के बजाय अपनी कार्यशैली से उन को पीछे छोड़ते हुए लगातार राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और गणेश गोदियाल को अपने इस कृत्य के लिए आम जनता से माफी मांगनी चाहिए और सार्वजनिक मंच पर धन सिंह रावत क्षमा याचना करनी चाहिए।