shishu-mandir

अनदेखी की इंतहा— पेयजल से वंचित सीमावर्ती डूंगरा-लेटी गांव,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

see it also

new-modern
gyan-vigyan

नकुल पंत लोहाघाट सहयोगी— नेपाल सीमा से लगे विकासखंड लोहाघाट की ग्राम पंचायत डूंगरा-लेटी के ग्रामीण पेयजल से वंचित हैं.अधिकारियों और प्रतिनिधियों के चौखटों के चक्कर काटने के बाद भी पेयजल जैसी बुनियादी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

saraswati-bal-vidya-niketan

must read it

बताते चले कि चार दशक पुरानी पेयजल योजना बेहद जीर्ण—क्षीर्ण हालत में है. गांव में रह रहे 100 परिवार बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुवे शुक्रवार को रामलीला मंच डूंगरा-लेटी में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी कर विरोध जताया.

must read it

ग्रामीणों ने कहा कि कई बार कहने बाद भी उनकी बात को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.पूर्व प्रधान देवी चंद का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों को इस पेयजल समस्या से अवगत करा चुके हैं. तथा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के द्वारा भी भेजे गए पत्र से जल निगम को अवगत कराया जा चुका है.

must read it


वहीं जल निगम अभियंता कवीन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP) के तहत 22 लाख का इस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है ओर अगले वित्तीय वर्ष में योजना का बजट उपलब्ध हो पाएगा.