अल्मोड़ा के रानीधारा में अराजक तत्वों ने तोड़ डाले वाहनों के शीशें,सभासद अमित साह ने दी तहरीर

अल्मोड़ा- रानीधारा क्षेत्र में बीते देर रात अराजक तत्वों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। सभासद अमित साह मोनू ने स्थानीय लोगों…

IMG 20231027 WA0128

अल्मोड़ा- रानीधारा क्षेत्र में बीते देर रात अराजक तत्वों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। सभासद अमित साह मोनू ने स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा पहुंच कर मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
तहरीर में सभासद साह ने कहा कि यह बड़ी घटना है जिसमें आधा दर्जन गाड़ियों को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।इसमें पुलिस को अविलम्ब कार्यवाही कर इलाके के सीसीटीवी चैक करने चाहिए तथा दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करनी चाहिए।

वही व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों की अविलंब धड़पकड़ कर पुलिस ने उन पर कार्यवाही करनी चाहिए।कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों को सलाखों के अन्दर होना चाहिए।

मामले पर कोतवाल अरूण कुमार ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है तथा अविलम्ब दोषी पकड़ में आ जाएंगे ,जिन पर कार्रवाई की जाएगी ।

सभासद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, कांग्रेस नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय,सलमान अंसारी,ललित मोहन डालाकोटी,बलवंत राणा,मुकुल कुमार आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।