Uttarakhand- विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव दिसंबर 2022 में करवाने की तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव जल्द ही आयोजित हो सकेंगे। कोविड संक्रमण के कारण बीते 2 सालों से छात्रसंघ चुनाव…

Election

देहरादून। उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव जल्द ही आयोजित हो सकेंगे। कोविड संक्रमण के कारण बीते 2 सालों से छात्रसंघ चुनाव नहीं आयोजित किए गए थे और छात्र चुनाव की लगातार मांग कर रहे हैं।

चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन बैठक भी आयोजित हुई जिसमें 25 नवंबर 2022 तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद चुनाव की तिथि घोषित कर सभी महाविद्यालयों में एक ही दिन में चुनाव कराए जाने हैं। जानकारी के अनुसार चुनाव दिसंबर पहले सप्ताह में हो सकते हैं।