नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान हॉस्टल और मेस फीस वापस नहीं करने को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कड़ा रुख अपनाया है। यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया कि कोरोना के दौरान ली गई हॉस्टल और मेस फीस को जल्द से जल्द वापस करें या फिर मौजूदा फीस में उसे समायोजित करें।
यूजीसी ने कहा कि यदि कोई संस्थान निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने मंगलवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और राज्यों को पत्र लिखा।
बताते चलें कि 27 मई, 2020 और 17 दिसंबर, 2020 को भी यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और संस्थानों को पत्र लिखा था परन्तु अनेक विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया।