देहरादून। पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक निजी विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि हॉस्टल में रही एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिए।
जैसे ही छात्राओं को मामला पता चला तो विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। आरोपी छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के हास्टल में एक छात्रा रोजाना हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो बनाती थी। वह उनके कपड़े बदलने या नहाने के समय ही यह वीडियो बनाती थी। जिसके बाद अपने दोस्त को भेजती थी।
लड़कियां कुछ दिनों से उसे नोटिस कर रही थी लेकिन शनिवार को लड़कियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत की प्रबंधन से की थी, लेकिन प्रबंधन मामले में चुप्पी साधे रहा। उन्हें मामले के बारे में किसी को कुछ भी बताने से मना कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़की से पूछताछ की। इस दौरान लड़की ने माना कि वह अपने दोस्त को वीडियो भेजती थी। वह अपने दोस्त के कहने पर ही सारी कार्रवाई को अंजाम देती थी। आरोपी छात्रा एमबीए फर्स्ट ईयर में पढ़ती है।