स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए खुलेगा यूनिटी मॉल, केंद्रीय बजट में हुई घोषणा

देहरादून। उत्तराखंड सहित देशभर के स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन और बिक्री के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी। कल केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री…

news

देहरादून। उत्तराखंड सहित देशभर के स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन और बिक्री के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी। कल केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों में यूनिटी मॉल की स्थापना की घोषणा की।


बताते चलें कि राज्यों को उनके स्वयं के एक जिला एक उत्पाद, जीआई उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए और उनकी बिक्री को बाजार उपलब्ध करवाने की बड़ी पहल केंद्रीय बजट में की गई है।


उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 23 अक्टूबर 2021 को एक जिला दो उत्पाद योजना का शुभारंभ किया था। अब केंद्रीय बजट में इन उत्पादों को बाजार मुहैया कराने को बड़ी पहल की गई है।

खासतौर पर इन उत्पादों की जीआई टैगिंग से इन उत्पादों को देश-दुनिया तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। बजट में यूनिटी मॉल के लिए राज्यों के राजधानी,आर्थिक राजधानी या फिर प्रमुख पर्यटक स्थलों का सुझाव दिया है।