श्राद्ध पक्ष का अनोखा आंदोलन- पिथौरागढ़ में छात्रसंघ ने मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री व कुलपति का किया श्राद्ध

श्राद्ध पक्ष का अनोखा आंदोलन

IMG 20200903 WA0039 1

Unique movement of Shraddha Paksha – In Pithoragarh, Students’ Union performed Shraddha of Chief Minister, Higher Education Minister and Vice Chancellor श्राद्ध पक्ष का अनोखा आंदोलन

पिथौरागढ़, 04 सितंबर 2020- कुमाऊं विवि की परीक्षाओं की तिथि बदलने की मांग को लेकर छात्रसंघ ने एलएसएम महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति का पिंडदान कर अपना विरोध जताया|

श्राद्ध पक्ष का अनोखा आंदोलन

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने यह विरोध काँलेज परिसर में ही किया|
छात्रों ने मांगे पूरी नहीं होने पर पांच सितंबर से क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी है। यह विरोध गुरुवार को एलएसएम महाविद्यालय में हुआ| जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री और कुमाऊं विवि के कुलपति का पिंडदान कर श्राद्ध किया।

कहा कि प्रदेश सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नजरदांज कर प्रतियोगी परीक्षाओं व कुमाऊं विवि की परीक्षाएं एक साथ करवाई जा रही हैं। कहा कि अधिकांश छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए हल्द्वानी,देहरादून व दिल्ली की दौड़ लगानी है और उन्हें वापस आने के बाद क्वारंटाइन करने की कोई सुविधा नहीं है।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ सचिव भाष्कर मनौला ने कहा कि प्रदेश सरकार की छात्रविरोधी नीतियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने 28 सितंबर के बाद परीक्षाएं आयोजित करने व यूजीसी के नियमों के तहत असाइनमेंट के आधार पर परीक्षाओं का संचालन करने की मांग की।

छात्रसंघ ने परीक्षाओं की तिथि नहीं बदलने पर 5 सितंबर से क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान पूनम महर, मुकेश मेहता, योगेश सौन, अशोक उप्रेती, पीयूष उप्रेती, यश लुंठी मौजूद थे|