उत्तराखंड में प्रत्येक परिवार के लिए जारी हो सकता है विशिष्ट पहचान पत्र

देहरादून। जल्द ही उत्तराखंड में प्रत्येक परिवार का एक विशिष्ट पहचान पत्र होगा जिससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उस परिवार…

news

देहरादून। जल्द ही उत्तराखंड में प्रत्येक परिवार का एक विशिष्ट पहचान पत्र होगा जिससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उस परिवार तक सीधे पहुंच सकेगा। हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की तर्ज पर उत्तराखंड में भी परिवारों का पहचान पत्र बनाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की एक टीम हरियाणा का भ्रमण कर योजना का अध्ययन कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक के बाद निर्देेश जारी हो जाएंगे। बताते चलें कि इस योजना का लाभ उत्तराखंड के 23 लाख परिवारों को होगा। हरियाणा में यह परिवार पहचान पत्र योजना शुरू हुई है जहां हर परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।