केंद्रीय रेल मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी , डेढ़ लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई पूरी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिक रोजगार के अवसर देने की तैयारियों में…

n578146116170643871662820ed4017a9a80acc3e55fd611581407b86cf9b310ff50cd937151afbdff24421

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिक रोजगार के अवसर देने की तैयारियों में लगा हुआ है और 1.5 लाख पदों के लिए रोजगार प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि 1 लाख 50 हजार कर्मचारियों के लिए रोजगार प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है। जिसके बाद सहायक लोको पायलट के चयन से नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कहा कि ग्रुप डी में तकनीकी और गैर तकनीकी केटेगरी में रोजगार के अवसर अधिक मिलेंगे। वही पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने रेलवे में रोजगार को लेकर अत्यधिक जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे की ओर से नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। अब रेलवे हर वर्ष नियमित आधार पर वेकेंसी निकालेगा।