संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर मांगें आवेदन, प्रक्रिया शुरू

संघ लोक सेवा आयोग ने इकोनोमिक ऑफिसर समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम 28 मार्च है। सरकारी…

संघ लोक सेवा आयोग ने इकोनोमिक ऑफिसर समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम 28 मार्च है। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवा यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 28 मार्च है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जिसमें एंथ्रोपोलॉजिस्ट-8 पद, असिस्टेंट कीपर-1 पद, साइंटिस्ट बी- 3 पद, रिसर्च ऑफिसर/ प्लानिंग ऑफिसर-1 पद, असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट-1 पद, असिस्टेंट मिनरल इकोनोमिस्ट- 1 पद, इकोनॉमिक ऑफिसर-9 पद, सीनियर लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर- 4 पदो पर आवेदन मांगे हैं। यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। जबकि महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।