केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरीबेन शाह का निधन हो गया। बताया गया है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमितभाई शाह यांच्या भगिनी श्रीमती राजेश्वरीबेन शाह यांचे आज मुंबईत दुःखद निधन झाले. त्यांचे जाणे हे समस्त शाह कुटूंबियांसाठी अत्यंत धक्कादायक आहे. या दुःखात मी व्यक्तिशः सहभागी असून या धक्क्यातून सावरण्याचे बळ आदरणीय अमितभाई आणि समस्त शाह कुटूंबियांना मिळो हीच…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) January 15, 2024
यह सूचना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर कर दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमितभाई शाह की बहन श्रीमती राजेश्वरीबेन शाह का निधन हो गया। मैं व्यक्तिगत रूप से इस दुख में शामिल हूं और मेरी सच्ची प्रार्थना है कि आदरणीय अमित भाई और पूरे शाह परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति मिले। राजेश्वरी बेन साह को भावभीनी श्रद्धांजलि।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय राजेश्वरी बेन लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहीं थी। एक माह पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें उपचार के लिए अहमदा बाद से मुंबई लाया गया था। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह को अहमदाबाद कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना था लेकिन बहन की मौत की खबर सुनते ही सभी कार्यक्रमों को रद्द किया गया।