बड़ी खबर- एक समान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 राज्यसभा में पेश

दिल्ली। आज राज्यसभा में कारवाई के दौरान एकसमान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 पेश किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद किरोड़ीमल मीणा द्वारा…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

दिल्ली। आज राज्यसभा में कारवाई के दौरान एकसमान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 पेश किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद किरोड़ीमल मीणा द्वारा लाए गए निजी विधेयक को विपक्ष के भारी विरोध के बीच पेश किया गया। उच्च सदन ने 23 के मुकाबले 63 मतों से निजी विधेयक को पेश करने की अनुमति दी।

मीणा द्वारा पेश निजी विधेयक में संपूर्ण भारत के लिए एकसमान नागरिक संहिता तैयार करने और इसके क्रियान्वयन के लिए एक राष्ट्रीय निरीक्षण और जांच समिति गठित करने का प्रावधान है। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि शीतकालीन संसद सत्र में वह समान नागरिक संहिता संबंधी निजी विधेयक पेश करेगी।

विपक्षी सदस्यों ने इस विधेयक को संविधान के विरूद्ध बताते हुए कहा कि इससे देश की विविधता की संस्कृति को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इससे देश के सामाजिक तानेबाने को क्षति पहुंचने की आशंका है। उन्होंने भाजपा सदस्य मीणा से यह विधेयक वापस लेने का अनुरोध किया। कुछ विपक्षी सदस्यों का कहना था कि इस प्रकार के कानून को देश की न्यायपालिका द्वारा खारिज कर दिया जाएगा।