देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, दिसम्बर में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.3 फीसद पहुंची

दिल्ली। देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है। सेंटर फार मानिटिरंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसम्बर, 2022 में…

Effect of inflation

दिल्ली। देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है। सेंटर फार मानिटिरंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसम्बर, 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.3 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। बताते चलें कि नवम्बर में बेरोजगारी की दर 8 प्रतिशत थी। दिसम्बर में ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर 7.5 फीसद रही है।

बताते चलें कि बेरोजगारी दर सितम्बर में सबसे कम 6.43 प्रतिशत रही, वहीं अगस्त में यह 8.28 प्रतिशत पर थी, जो इस साल का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है। दिसम्बर में शहरी बेरोजगारी दर 10 समृद्धि प्रतिशत थी। राज्यों की बात करें, तो दिसम्बर में सबसे ऊंची 37.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर हरियाणा में थी, उसके बाद राजस्थान (28.5 प्रतिशत), दिल्ली (20.8 प्रतिशत), बिहार (19.1 प्रतिशत) और झारखंड (18 प्रतिशत) का नम्बर आता है।