हाल ए बेरोजगारी- भारत में बेरोजगारी दर एक साल के शीर्ष पर, 20 लाख रोजगार घटे : सीएमआईई

नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर किस हद तक बढ़ चुकी है इसका एक और खुलासा हालिया रिपोर्ट में हुआ है । जानकारी के अनुसार…

If you want to get job in bank then apply for these posts soon

नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर किस हद तक बढ़ चुकी है इसका एक और खुलासा हालिया रिपोर्ट में हुआ है । जानकारी के अनुसार अगस्त 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर एक साल के उच्चस्तर 8.3 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान रोजगार जुलाई की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक, जुलाई में बेरोजगारी दर 6.8 फीसदी थी और 39.7 करोड़ रोजगार थे। हरियाणा में सर्वाधिक और छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई है।

बताया गया कि हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा 37.3% रही। जम्मू-कश्मीर में यह 32.8 फीसदी, राजस्थान में 31.4 फीसदी, झारखंड में 17.3% थी। वहीं, छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम 0.4% और मेघालय में 2 फीसदी रही। इस दौरान शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.6 फीसदी और ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी हो गई।

सीएमआईई के एमडी महेश व्यास ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि रोजगार दर 37.6 फीसदी से गिरकर 37.3 फीसदी पर आ गई।