यहां बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, खाली पड़े एटीएम कार्ड से काटा केक

पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय बेरोजगार…

IMG 20220917 WA0005

पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया। इस दौरान जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का केक युवाओं के खाली पड़े एटीएम कार्ड से काटा गया, जिसमें मोमबत्ती की जगह बेरोजगार युवाओं की डिग्रियों की प्रतियां जलाई गईं और सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।

इस मौके पर युवाओं ने पीएम मोदी से प्रश्न किए कि उनका प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा कहां गायब हो गया। कहा कि इससे भी ज्यादा युवा विरोधी कार्य डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में किया है, जिसका घोटाला दिन प्रति दिन खुलता जा रहा है। युवाओं ने कहा कि जिन युवाओं ने उनको सत्ता पर बिठाया उन युवाओं को आखिर कब तक सरकार पड़ेगी और उनको नौकरियां कब मिलेंगी।

बेरोजगार युवाओं ने प्रधानमंत्री और सरकार को एक संदेश देने की कोशिश की कि अगर आप युवाओं से उनका हक छीनेंगे तो युवा आपके खिलाफ लामबंद होंगे। इस अवसर पर करन सिंह, आनंद धामी, कमलेश कशन्याल, पारस सिंह, नीरज जोशी, नवीन ऐरी, प्रदीप महर, राजेश शर्मा, भूपेंद्र ऐर, विनय वल्दिया, प्रिंस, बब्लू, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।