कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सीरीज को लेकर उठे सवाल, आयोग ने यह दी सफाई

देहरादून। प्रदेशभर में रविवार को आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र को लेकर बेरोजगार संघ ने सवाल उठाए हैं। संगठन ने पत्रकार वार्ता…

news

देहरादून। प्रदेशभर में रविवार को आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र को लेकर बेरोजगार संघ ने सवाल उठाए हैं। संगठन ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए दावा किया कि पेपर के चार सेट में न तो सवालों के क्रम बदले गए और न ही विकल्प के। चारों सेट में 1 से लेकर 100 तक प्रश्न और उत्तर के ऑप्शन का क्रम एक जैसा है जो कि गंभीर विषय है।

मामले पर आयोग का कहा है कि प्रश्नों के एक ही क्रम में होने से परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा है। यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ हुई है।