समझिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पड़ता है कितना महंगा? जोमैटो और रेस्टोरेंट के बिल की फोटो ने खोल दी सारी पोल

Zomato Vs Resturant Bill: जब भी आपको जोरों की भूख लगती है तो आप फटाफट से मोबाइल से कुछ ना कुछ अपने लिए आर्डर कर…

Understand how expensive it is to order food online? The photo of Zomato and restaurant bill revealed everything

Zomato Vs Resturant Bill: जब भी आपको जोरों की भूख लगती है तो आप फटाफट से मोबाइल से कुछ ना कुछ अपने लिए आर्डर कर लेते हैं और एक ही क्लिक में और कुछ मिनट में गरमा गरम खाना आपके दरवाजे पहुंच जाता है। इसमें ना कोई झंझट होता है नहीं बर्तन धोने का कोई तामझाम होता है।

इसलिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है लेकिन ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां आपकी इसी चाहत का खूब फायदा उठाती है। ऑनलाइन फूड आइटम्स खाने में स्वादिष्ट तो होते हैं लेकिन यह आपके जेब पर भी भारी असर डालते हैं। जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रेस्टोरेंट से खरीदे खाने का बिल और जोमैटो के बिल को अगल-बगल रखकर दिखाया तो नई बहस शुरू हो गई।

ऑनलाइन फूड जेब पर भारी

फूड डिलीवरी एप कुछ ही मिनट में आपके घर पर गरमा गरम खाना पहुंचा देता है लेकिन इसके बदले वह आपसे मोटी रकम भी वसूल करता है जिस रेट पर मोबाइल ऐप से खाना मंगवा रहे होते हैं उसका रेट रेस्टोरेंट में कुछ और होता है।

X यूजर ने एक पोस्ट शेयर कर रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी ऐप के बीच रेट का अंतर दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें एक यूजर ने दो बिल दिखाए हैं। एक बिल जोमैटो का है तो दूसरी इसी रेस्टोरेंट का जहां से उन्होंने सीधे ऑर्डर किया. दोनों ही बिल में एक समान खाने के लिए बिल में करीब 184 रुपये का अंतर है।

ऑनलाइन ऐप कंपनियां वसूलती है ज्यादा चार्ज

इस पोस्ट को देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि एक ही खाने के लिए ऑनलाइन फूड ऐप आपसे ज्यादा चार्ज वसूल करती है। 3 पीस की 2 प्लेट इडली, 2 घी पोडी इडली, 1 चेटिनाड मसाला डोसा और एक मैसूर मसाला डोसा जोमैटो से ऑर्डर करने पर जहां 987.65 रुपये का बिल बना तो वहीं सेम रेस्टोरेंट में इतने खाने का कुल कीमत 803 रुपये हैं।

यह फर्क देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि ऑनलाइन फूड कंपनियां कैसे आपको चूना लगती हैं। डिलीवरी चार्ज और टैक्स के अलावा खाने के रेट को भी बढ़ा चढ़ा कर बताया जाता है। इस पोस्ट को 1.3 मिलियन लोगों ने देखा है। हालांकि कमेंट सेक्शन में अधिकांश लोगों कंपनी का पक्ष लेते दिखे। लोगों ने दलील दी कि ये अतिरिक्त चार्ज लोगों की सुविधा और आराम के लिए है। घर बैठे आप तक खाना पहुंचता है, ऐसे में कंपनी मार्जिन तो रखेगी।