पीएम किसान योजना के तहत अब 6000 नहीं बल्कि, 42000 रुपए होंगे किसानों के खाते में जमा, जानिए इसका तरीका

प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। यदि किसान थोड़े जागरूक हो जाएं तो उनके खाते में हर वर्ष 6000 रुपए नहीं,…

Under the PM Kisan Yojana, now not 6000 but 42000 rupees will be deposited in the farmers' account, know the method

प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। यदि किसान थोड़े जागरूक हो जाएं तो उनके खाते में हर वर्ष 6000 रुपए नहीं, बल्कि 42000 रुपए जमा हो सकते हैं।

हालांकि इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो पहले पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होंगे। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सरकार मानधन किसान योजना की सुविधा का लाभ भी देती है। जिन किसानों ने उसमें आवेदन किया है। ऐसे किसानों को पीएम किसान निधि के 6000 रुपए प्रति माह के साथ 36000 रुपए मानधन योजना के भी मिलेंगे। यानि उनके खाते में पूरे 42000 रुपए सरकार क्रेडिट करेगी।

दरअसल, छोटी जोत के किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से योजना संचालित की है। जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है।लेकिन उन्हीं किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना के नाम से एक स्कीम संचालित की है।

जिसको लेने के लिए संबंधित किसान को प्रतिमाह 55 रुपए का निवेश करना होता है। इसके लिए अलग से आवेदन की आवश्यकता नहीं होती। पीएम किसान निधि के फॉर्म पर मानधन योजना का विकल्प होता है। जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे पीएम किसान निधि के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन भी मिलती है। यानि 36000 रुपए हर साल।

आपको बता दें कि मानधन योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है। साथ ही उनकी ईकेवाईसी पहले से हो रखी है। पीएम किसान निधि के रजिस्ट्रेशन पर ही आप इसका लाभ ले सकते हैं। स्कीम का लाभ लेने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। प्रधानमंत्री मानधन योजना में आपको 55 से 200 रुपए प्रतिमाह तक निवेश करना होता है।यदि आप 30 की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 40 की उम्र में 200 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद जैसे ही लाभार्थी किसान की उम्र60 साल हो जाएगी तो उसे योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यानि ऐसे किसानों के खाते में 6000+36000=42000 रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे।