नोएडा के एलिवेटेड रोड पर सोमवार को एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रह रही कि इस दौरान बच्चे बस में सवार नहीं थे। और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
हादसे के दौरान नोएडा एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। साथ ही सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी। साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया गया।