UKSSSC- आउटसोर्स कंपनी के प्रेस कर्मचारियों ने ही रचा था पेपर लीक मामले का खेल

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आउटसोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन की प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों ही सामिल थे। कर्मचारियों…

uksssc

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आउटसोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन की प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों ही सामिल थे। कर्मचारियों ने ही आयोग की सचिवालय रक्षक भर्ती और स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक किए थे।

एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक कंपनी के इन कर्मचारियों को जो जिम्मेदारी मिली थी, उसका उन्होंने दुरुपयोग किया है। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में घिरी कंपनी आरएमएस ने ही रक्षक भर्ती का प्रश्न पत्र भी छापा था। दोनों पेपर कंपनी ने एक ही प्रिंटिंग प्रेस में छापे थे।

हालांकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का दावा चार कंपनियों से परीक्षा सामग्री प्रकाशित करवाने का रहा है लेकिन बेहद कम अंतराल पर हुई दो परीक्षाओं के पेपर आयोग ने एक ही कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस से छपवाए। प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों को जब गिरफ्तार किया गया तो अधिकारियों से भी पूछताछ हुई, लेकिन अभी तक की जांच में अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई है। कंपनी के निदेशक राजेश कुमार को भी देहरादून बुलाकर एसटीएफ ने पूछताछ की थी।