देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में आज एक और अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी, संयुक्त सचिव प्रशासन को कार्य मुक्त कर दिया गया है। सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग उत्तराखंड शासन ने इससे संबंधित आदेश निर्गत कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार सुरेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के सचिव पद पर अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। बताते चलें कि आयोग के अध्यक्ष ने पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर दी है।