मोह भंग, उत्तराखंड वन दरोगा की परीक्षा में 48% अभ्यर्थी ही हुए शामिल, एक मुन्नाभाई पकड़ा

देहरादून। प्रदेशभर में रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार…

Shimla SP arrested by NIA

देहरादून। प्रदेशभर में रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए 8 जिलों में कुल 139 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 51,961 आवेदकों में से 24,790 ही परीक्षा देने पहुंचे इस तरह परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति 47.7 प्रतिशत रही है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 10 दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

वहीं हरिद्वार के एक केंद्र पर अपने भाई की जगह परीक्षा देने वाला मुन्ना भाई बायोमैट्रिक मिलान में पकड़ा गया है। उसे परीक्षा के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि अभ्यर्थी राहुल सैनी के स्थान पर उसका भाई अंकित सैनी परीक्षा देने आया था। राहुल ने पूर्व में रद हुई परीक्षा दी थी, इस कारण उसका पूरा विवरण आयोग के पास था, जबकि अंकित का कोई डेटाबेस आयोग के पास नहीं था। आरोपी को पुलिस ने देर शाम को ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।