देहरादून: UKSSSC PAPER LEAK प्रकरण, हुई 23वीं गिरफ्तारी, रिटायर्ड विश्वविद्यालय अधिकारी हुए गिरफ्तार

Dehradun: UKSSSC Paper LEAK Case, 23 Arrests Retired Officers Arrested एसटीएफ द्वारा UKSSSC Paper leak प्रकरण में पूछताछ और साक्ष्य/इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश…

Screenshot 2022 0825 205508

Dehradun: UKSSSC Paper LEAK Case, 23 Arrests Retired Officers Arrested

एसटीएफ द्वारा UKSSSC Paper leak प्रकरण में पूछताछ और साक्ष्य/इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी,रिटायर्ड A. E. O.(असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य हेतु लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगो से जुड़ा था।

देहरादून, 25 अगस्त 2022- एसटीएफ द्वारा UKSSSC परीक्षा लीक मामले में जांच पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी तक पहुंची।


अब एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ और साक्ष्य/इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी,रिटायर्ड A. E. O.(असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया गया है।


अभियुक्त वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य हेतु लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगो से जुड़ा था।

इस वीडियो को भी देखें

बोले सीएम -यूकेएसएसएससी परीक्षा में धांधली करनेवालों पर कसेगा शिकंजा, रासुका लगेगी


आरोप है कि परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए जिसकी एवज में अस्सी लाख रुपए मिले थे।

UKSSSE Paper LEAK Case
UKSSSE PAPER LEAK प्रकरण, हुई 23 गिरफ्तारी रिटायर्ड अधिकारी हुए गिरफ्तार

बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय (VDO, VPDO आदि) भर्ती परीक्षा धांधली में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मामले में अब रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में यह अब तक की 23वीं गिरफ्तारी है। सूचना के अनुसार आरोपी वर्तमान में कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में रहता है।
एसटीएफ की पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं। जिसमे भविष्य में और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।