UKSSSC paper leak case: एसटीएफ ने की 22 वीं गिरफ्तारी, बागेश्वर में तैनात अल्मोड़ा का शिक्षक गिरफ्तार

UKSSSC paper leak case: 22nd arrest by STF, Almora teacher posted in Bageshwar arrested यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला(UKSSSC paper leak case) में अब तक 22…

UKSSSC paper leak case: 22nd arrest by STF, Almora teacher posted in Bageshwar arrested

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला(UKSSSC paper leak case) में अब तक 22 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
22 गिरफ्तारी अल्मोड़ा निवासी और बागेश्वर में तैनात शिक्षक की हुई है।

देहरादून, 21 अगस्त 2022- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला(UKSSSC paper leak case) में अब तक 22 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
22 गिरफ्तारी अल्मोड़ा निवासी और बागेश्वर में तैनात शिक्षक की हुई है।

एसटीएफ ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर के सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
मामले में परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों,इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत जगदीश गोस्वामी निवासी चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार किया है।
वर्तमान में आरोपी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है।
आरोप है कि अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।