देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आज एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।इस मामले की यह 18वी गिरफ्तारी है। जानकारी के अनुसार शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड, मोरी जनपद उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को पकड़ा गया है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छानबीन के बाद उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार अब उत्तर प्रदेश के शातिर लोगो से जुड़ रहे हैं। जल्द ही पुलिस अंतर्राज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की जा रही है।